एलन मस्क को हुआ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर पछतावा ।
एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में करी गई कुछ पोस्ट पर दुख जताया
एलन मस्क US के बहुत ही बड़े कारोबारी है और स्टारलिंक ओर टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक भी है ।एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इतनी गहरी दोस्ती थी कि उसके आगे सगे भाइयों का रिश्ता भी फीका पड़ जाता था पर हालही में एलन मस्क का झगड़ा US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुआ था ,दोनों में इतनी ज्यादा लड़ाई हो चुकी थी कि दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करना चाहते थे । एलन मस्क ने ट्रंप से बातचीत करने का प्रस्ताव भी रखा था ,पर ट्रंप उनसे कोई बात चित करने के मूड में नहीं थे ट्रंप ने यह तक कह दिया था कि वो आदमी बिल्कुल पागल ओर सनकी है ओर वो उसे कोई बात नहीं करना चाहते ,इसके बाद से दोनों में इतनी ज्यादा लड़ाई हो गई कि दोनों तरफ से विवादित टिपड़िया होने लगी । एलन मस्क अपने सोशल मीडिया से ट्रंप के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने लगे । इसे पहले की हम ये जाने की मस्क ने क्या टिप्पणियां करी ,हमे ये जान लेना चाहिए कि आखिर ये झगड़ा हुआ क्यों था ।
आखिर क्यों हुआ डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच झगड़ा?
मस्क और ट्रंप के बीच झगड़े की शुरुआत होती हे एक खास तरह के बिल से ,मस्क ने ट्रंप के टैक्स ओर खर्ज से जुड़े बिल की आलोचना करते हुवे कहा था कि यह बिल सिर्फ जनता के पैसे की बरबादी है ओर कुछ नहीं ,इस बात से दोनों में लड़ाई चालू हो गई इसके बाद ट्रंप का बयान आता है कि वो एलन मस्क के इस कॉमेंट से निराश हुवे है जबकि उनको बिल की सारी जानकारी पहले से थी ,पर पहले उन्होंने कोई आलोचना नहीं करी पर अब जब उनको पता चल गया है कि इस बिल से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की सब्सिडी में कटौती की जा रहीं है ओर इसे उनकी कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा तो वो इस बिल की आलोचना करने पर उतर आए है , ट्रंप ने ये सब बोलते समय मस्क को धमकी दी कि वो सारी सरकारी सब्सिड्स खत्म कर देंगे । इसके बाद एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था उनको इस बिल के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया ,इसके साथ ही मस्क ने यह भी लिखा कि अगर वो ट्रंप का साथ न देते तो ट्रंप आज US के राष्ट्रपति न होते ।
एलन मस्क को अपनी कुछ पोस्ट पर हुआ पछतावा
एलन मस्क ट्विटर से ट्वीट करके लिखते हैं कि उनको अपने द्वारा किए गए कुछ पोस्ट पर पछतावा हो रहा है। वो हद से आगे बढ़ गए हैं, और उनको इस बात का अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही एक समय में पार्टनर रह चुके हैं, और इसलिए उनको इस बात का दुख है कि उन्होंने अपनी पोस्ट में ज्यादा ही लिख दिया है। ।