OTTफ़िल्मी दुनियामनोरंजन
Trending

पंचायत वेब सीरीज का सीजन 4 हुआ Amazon Prime पर रिलीज।

क्या रहा पंचायत सीजन 4 पर जनता का रिव्यू ?

 

पंचायत वेब सीरीज Amazon Prime पर 24 जून को रिलीज कर दी गई है, जिसके बाद लोगों ने अलग-अलग प्रकार के रिव्यू इंटरनेट पर पोस्ट किए हैं। आपको बता दें पंचायत वेब सीरीज के 3 सीजन बहुत पहले ही Amazon Prime पर रिलीज कर दिए गए हैं, और अब इसका 4 और आखिरी सीजन को भी प्राइम पर दिखाया जा रहा है। पंचायत वेब सीरीज फुलेरा नाम के गांव पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है किस प्रकार गाओ में साधारण जीवन व्यथित करते हुए भी लोग खुश रह सकते हैं। कहानी शुरू होती है फुलेरा नामक गांव से, जिसमें हमें गांव की राजनीति, पंचायत और गांव का रहन-सहन का तरीका दिखाया गया है। सीरीज के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है सचिव जी के साथ। फुलेरा गांव में नए सचिव जी की भर्ती कराई जाती है, जिसके बाद सीरीज में प्रधान जी और सरकारी अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाता है। सीरीज में सचिव जी और प्रधान की बेटी रिंकी की मासूमियत और जुगलबंदी ने सीरीज में जान डाल दी है। यही नहीं, सीरीज में भूषण के करैक्टर को भी दर्शाया गया है, जिसने शुरुआती कुछ सीजन में प्रधान जी और सचिव का विरोध करते हुए दिखाया गया है। आपको बता दें कि गांव की प्रधान मंजू देवी होती है, परंतु शुरुआती सीजन में प्रधान जी गांव में अफवाह फैला देते हैं कि वो गांव के प्रधान हैं, पर बाद में असलियत सामने आती है और मंजू देवी गांव के चुनाव में खुद से हिस्सा लेती हैं।

क्या रहा  पंचायत सीजन 4 का रिव्यू ?

पंचायत सीजन 4 में मंजू देवी चुनाव हार चुकी है, जिसके कारण फैंस नाखुश दिखे गए हैं, और प्रहलाद च को विधायक सीट मिल चुकी है। रिंकी और सचिव जी के मिलन को लोगों ने खूब पसंद किया है। सीरीज के 4 सीज़न में इस चीज़ का खुलासा हो जाता है कि प्रधान जी पर गोली संसद ने चलाई थी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि पंचायत का 4 सीज़न परफेक्ट नहीं है। सीरीज में भी भावनाओं को अच्छे से प्रकट किया गया है, परंतु अभी भी कुछ-कुछ जगह सीरीज को काम करने की जरूरत है। एक यूजर ने कमेंट कर पंचायत सीरीज की स्टोरीटेलिंग की सराहना करते हुए कहा है कि कहानी को काफी अच्छे से प्रस्तुत किया गया है और सीरीज में भावनाओं की भी कोई कमी नहीं है। पंचायत के जरिए गांव का जीवन काफी अच्छे से दर्शाया गया है।

Sachin Dubey

Content Writer at Sabka Akhbar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button