आखिरकार इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुई और टी20 विश्व कप फतह करने वाले ‘रन’ बांकुरों की स्वदेश वापसी के साथ ही एक बार फिर पुरे देश में जश्न का माहौल है। बारबडोस में पिछले कुछ दिनों से मौसम की चुनौतियों के कारण टीम इंडिया की स्वदेश वापसी में दिक्ततें आ रही थो पर आखिरकार एक चार्टेड प्लैन से आज सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंची और एयरपोर्ट पर टीम का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट पर जमा हो गए। एयरपोर्ट से निकलकर पूरी टीम ITC मौर्या होटल पहुंची और फिर 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को विश्वकप जीतने पर बधाई दी.
शाम को टीम इंडिया मुंबई पहुंची जहाँ BCCI की तरफ से नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया के प्लैन को वाटर कैनन से सलामी दी गयी और उसके बाद टीम इंडिया का काफिला नरीमन पॉइंट की तरफ कुच कर गया। लाखों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर अपने चहेते खिलाडियों की एक झलक पाने के लिए दोपहर से ही इंतज़ार कर रहे थे। एक खुली बस में पूरी टीम के खिलाडी सवार हो गए और टीम इंडिया की विक्ट्री परेड नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम की तरफ धीरे-धीरे कूच करने लगी। पूरी सड़क खचाखच भरी हुई थी लाखों लोग अपने मोबाइल में इस पल को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते थे। बच्चे, बूढ़े या फिर जवान हर कोई अपने हीरोज़ के स्वागत में सडकों पर था। टीम इंडिया के खिलाडी भी अपने फैंस के इस प्यार और सम्मान को कैमरे में कैद करते और बस में खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार करते नजर आये.
वानखेड़े स्टेडियम की और जाने वाली सड़क पर लोगों का जबरदस्त हुजूम था और आखिरकार रात पौने नौ बजे टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहाँ दोपहर से ही क्रिकेट प्रेमीयों का पहुंचना शुरू हो गए था और पूरा स्टेडियम शाम होते-होते खचाखच भर गया। वानखेड़े स्टेडियम में BCCI की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की शुरुवात में गीत-संगीत ने महफ़िल बांधी, ‘चक दे इंडिया’ और ‘जय हो’ जैसे गानों के जरिये सुखविंदर सिंह ने स्टेडियम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया तो वही स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड की बस में खिलाड़ी झूमते नजर आये। अपने पसंदीदा खिलाडियों को झूमते देख फैंस भी झूमने लगे .
वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वकप ट्रॉफी को पुरे देश को समर्पित किया और समर्थन के लिए सभी फैंस और BCCI का धन्यवाद किया। समारोह में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सभी खिलाडियों की तारीफ की, सूर्य कुमार यादव के कैच और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। गौरतलब है की जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘Player Of The Tournament’ के अवार्ड से नवाजा गया तो वही फ़ाइनल में शानदार पारी के लिए विराट कोहली को ‘Man of The Match’ से नवाज़ा गया। BCCI की तरफ से विश्वकप विजेता टीम के लिए 125 करोड़ रूपये की ईनामी राशि की घोषणा की गयी है.