महंगाई दर 5 साल में सबसे कम
सोमवार को जारी किये गए आकड़े सरकार के लिए राहत की खबर लाये हैं। जुलाई माह में रिटेल महंगाई दर पिछले 59 महीनों में सबसे निचले स्तर पर चली गई है। साल भर पहले के 7.44% के मुकाबले जुलाई में खुदरा महगाई दर 3.54% रही जो कि RBI के निर्धारित 4% के लक्ष्य से भी कम है। फ़ूड इन्फ्लेशन भी साल भर पहले 11.5% के मुकाबले 5.42% पर आ गई जो की पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर पर है.
Bank Of Baroda के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस का कहना है कि ‘खाने-पीने की चीजों पर महंगाई दर 5.4% पर आने में कीमतें काम होने की बजाय सालभर पहले के बेस इफेक्ट का बड़ा हाथ है’। RBI भी इन्फ्लेशन पर सप्लाई से जुड़े असर को लेकर चिंता जताता आ रहा है। जून महीने में रिटेल इन्फ्लेशन दर 5.08% और फ़ूड इन्फ्लेशन 9.36% थी। जुलाई 2024 में रिटेल इन्फ्लेशन सितम्बर 2019 के बाद पहली बार RBI के निर्धारित लक्ष्य 4% से नीचे आयी है.
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित रिटेल इन्फ्लेशन के आकड़े जारी करते हुए सरकार की और से कहा गया कि ‘सब्जियों, फलों और मसलों में महंगाई काफी घटी है। ग्रामीण इलाकों में रिटेल इन्फ्लेशन 4.1% और शहरी इलाकों में 2.98% रही। फ़ूड इन्फ्लेशन ग्रामीण इलाकों में 5.89% तो वही शहरी इलाकों में 4.63% रही’.