के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के नए सत्र का आरंभ 24 अगस्त से होगा
सोहना स्थित के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय (केआरएमयू) के नवान्तुक छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ’ का आयोजन 24 अगस्त 2024 को हो रहा है। दीक्षारंभ के मुख्य अतिथि श्री सुरेश पी. प्रभु, पूर्व रेल मंत्री, अतिविशिष्ट अतिथि श्री दिवाकर पायल, बिक्री एवं विपणन प्रमुख-अंबुजा और एसीसी सीमेंट, विशिष्ट अतिथि प्रो. विक्टर गंभीर, कुलपति जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, जयपुर एवं विशेष अतिथि श्रीमती सोनल गोयल, आएएस, सचिव त्रिपुरा सरकार रहेगें। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रो. दिनेश सिंह, कुलाधिपति, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय (27 अगस्त से 31 अगस्त 2024) तक नवान्तुक विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा l यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। कुलपति ने यह भी बताया कि, दीक्षारंभ के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के तमाम पहलुओं से परिचित कराया जाएगा ।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राहुल शर्मा ने बताया कि पिछले सत्र में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षणिक आर्थिक सहायता के लिए सालाना 11 करोड़ की छात्रवृति दी थी, जोकि इस सत्र में बढ़कर 15 करोड़ हो गई है। यह छात्रवृति बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर दी जाती है। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ तान्या गुप्ता, निदेशक, आईक्यूएसी ने बताया कि विश्वविद्यालय भारतीय दर्शनशास्त्र, संस्कृति एवं मूल्यों के आधार पर एक संग्रहालय निर्माण की अनूठी पहल कर रहा है ताकि विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान प्रणाली से भी रुबरु हो पाए।
इस मौके पर प्रो. मेहराज़ मीर (मोतीलाल नेहरू चेयर) ने के. आर. मंगलम में भारतीय विविधता देखने को मिलेगी जो दूसरे विश्वविद्यालय में मुश्किल से देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री के लक्ष्य विकसित भारत 2047 के उद्देश्य को पूरा करने में अपना योगदान देने का प्रयास कर रहें है। पत्रकार वार्ता का सफ़ल आयोजन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार संकाय द्वारा किया गया l
विदित हो कि वर्ष 2013 में स्थापित के आर मंगलम विश्वविद्यालय 26 एकड़ में फैला हुआ है, जो अपने यहां विभिन्न संकायों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 71 पाठ्यक्रम में शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिसमें पत्रकारिता, कृषि विज्ञान, वास्तुकला, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और कानून शामिल हैं।