सेना प्रमुख जनरल पांडे को एक महीने का एक्सटेंशन।

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे को सरकार ने एक महीने का सेवा विस्तार दिया, वह 31 मई को रिटायर होने वाले थे पर अब सरकार ने उनका कार्यकाल 30 जून तक किए लिए बढ़ा दिया है। अब नए आर्मी चीफ का चयन 4 जून के बाद बनने वाली नयी सरकार करेगी, किसी आर्मी चीफ को सेवा विस्तार लगभग 50 साल के बाद मिला है पर ध्यान देने वाली बात यह है कि सेना के दो और वरिष्ठ अधिकारी उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह भी 30 जून को रिटायर हो जायेंगे ऐसे में नए सेना प्रमुख के लिए दोनों वरिष्ठ अधिकारीयों के चयन के लेकर प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति क्या निर्णय लेती है इस पर सबकी नजर बनी रहेगी.
एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं जबकि सेना प्रमुख 62 की उम्र हो जाने या नियुक्ति के 3 साल हो जाने पर रिटायर होते है. जनरल पांडे 6 मई को 62 वर्ष के हो गए है 31 मई को सेवानिवृत होने वाले थे पर अब सरकार द्वारा दिए गए सेवा विस्तार के बाद उनका कारकाल 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जनरल मनोज पांडे से पहले 1971 के युद्ध की विजय के बाद पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और 1974 में तबके सेना प्रमुख जीजी बेवूर को सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था और अब लगभग 50 साल बाद जनरल मनोज पांडे को सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिया गया है.