अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स के लिए IPL में बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की ओर मजबूत बढ़त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं बैंगलोर को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
इस मुकाबले में पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में फिल सॉल्ट और विराट कोहली जैसे अहम बल्लेबाज़ों को आउट किया और 3 ओवर में केवल 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बारिश से प्रभावित मुकाबले में RCB को सिर्फ 14 ओवरों में 95/7 पर रोकने में अर्शदीप की भूमिका बेहद अहम रही।
अर्शदीप ने इस प्रदर्शन के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पंजाब किंग्स के लिए IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ते हुए अब तक 86 विकेट चटका लिए हैं।RCB द्वारा दिए गए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया। गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पंजाब को आसान लक्ष्य मिला, जिसे बल्लेबाज़ों ने ठोस शुरुआत और संयमित बल्लेबाज़ी के ज़रिए हासिल कर लिया।
RCB की ओर से एक बार फिर विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें चलता कर RCB को शुरुआती झटका दिया। विराट के जल्दी आउट होने के बाद RCB की पारी कभी संभल नहीं पाई और टीम कम स्कोर पर सिमट गई।इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने न सिर्फ अपने नेट रन रेट को बेहतर किया, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी खुद को मज़बूती से बनाए रखा है। वहीं RCB की टीम लगातार हारों के बाद अब अंक तालिका में नीचे खिसक गई है।
मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, “टीम के लिए योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। यह रिकॉर्ड मेरे लिए खास है, लेकिन मेरा पूरा ध्यान टीम को जीत दिलाने पर रहता है।”अर्शदीप का यह रिकॉर्ड उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन का प्रतीक है। अब देखना होगा कि वह आने वाले मुकाबलों में भी इसी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।