लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की 57 सीटों पर कल मतदान
75 दिन से जारी चुनावी प्रचार का शोर गुल कल शाम थम गया और अब कल यानी 1 जून को लोकसभा की 57 सेटों पर वोट डाले जायेंगे। सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की इन 57 सीटों पर 2019 में बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने क्रमशः आठ और नौ सीटों पर जीत का परचम लहराया था। उत्तर प्रदेश की जिन तेरह सीटों पर मतदान होना है उनमें वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है जहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पंजाब में अपने-अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए खूब प्रचार प्रसार किया.
कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान साधना के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कशी के मतदाताओं के नाम एक सन्देश जारी कर खूब मतदान करने की अपील की तो वही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्र लिखकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। खाश बात यह है की पत्र में मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी प्रचार शैली की भी आलोचना की। प्रचार के दौरान जहाँ NDA ने ‘मोदी की गारंटी‘ पर अपना पूरा फोकस रखा तो वहीं I.N.D.I.A गठबंधन ने सत्ता में आने पर जातीय जनगणना और सरकार की 10 सालों की विफलताओं पर फोकस रखा.
कल यानी 1 जून को आंखिरी चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें 4 जून को होनी वाली मतगणना पर रहेगी। वोटर इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ में सौंपते है इस बात का फैसला 4 जून को हो जायेगा। बरहाल कल हिमाचल प्रदेश की 4 , पंजाब की 13 , चंडीगढ़ की 1 , बिहार की 8 , झारखण्ड की 3, ओडिसा की 6 , उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होगा.